#OmicroneMaharashtra #Maharashtra #OmicroneVariant<br /><br />Karnataka, Gujarat के बाद अब Maharashtra और Delhi में भी कोरोना के नए अमिक्रॉन वैरिएंट ने पांव पसार लिए हैं। बात करें महाराष्ट्र की तो मुंबई के पास डोंबिवली के 33 साल के युवक को अमिक्रॉन संक्रमण हुआ है। यह केपटाउन से दुबई होते हुए दिल्ली आया था और दिल्ली से फिर मुंबई 23 नवंबर को अपने घर पहुंचा था। महाराष्ट्र में अतिक्रमण का पहला केस पाए जाने के बाद कोरोना के लॉक डाउन जैसा माहौल हो गया है ।प्रशासन सतर्क है और सावधानी बरतते हुए महाराष्ट्र के अकोला में धारा 144 लागू लगा दी गई है। 5 दिसंबर की आधी रात 12 बजे से ही आदेश शुरु हो चुका है। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए थे।